वनडे में अच्छे प्रदर्शन के लिये अश्विन, यासिर या लियोन में विविधता नहीं : मुश्ताक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020

नयी दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन जैसे विश्व स्तरीय टेस्ट गेंदबाज सीमित ओवरों में उस सफलता को नहीं दोहरा सके और पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि सपाट पिचों पर ‘विविधता के अभाव’ के कारण ऐसा हुआ। अश्विन ने 71 टेस्ट में 365, लियोन ने 96 टेस्ट में 390 और पाकिस्तान के यासिर शाह ने 39 टेस्ट में 213 विकेट लिये हैं। वनडे और टी20 में हालांकि वह इस सफलता को नहीं दोहरा सके। मुश्ताक ने कहा ,‘‘युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को देखो। दोनों ने सफेद गेंद से भारत को कई मैच जिताये हैं। लियोन, अश्विन और यासिर की गेंदों में शायद वनडे क्रिकेट के लायक विविधता ही नहीं थी।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की सफलता में पोंटिंग की भूमिका अहम: हर्षल पटेल

इंग्लैंड समेत दुनिया भर में कोचिंग कर चुके मुश्ताक का मानना है कि टेस्ट और सीमित ओवरों के स्पिनरों को अलग अलग करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ स्पिनरों के लिये सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट क्रिकेट है जहां उनकी प्रतिभा की असली परख होती है। यासिर शाह, नाथन लियोन, मोईन अली, अश्विन जैसे गेंदबाजों का टेस्ट क्रिकेट में योगदान अपार है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इनमें से कुछ वनडे क्रिकेट में भी सफल रहे हैं लेकिन बदले हुए नियमों के साथ क्रिकेट अब काफी बदल गया है।ऐसे में रहस्यमयी स्पिनर और कलाई के स्पिनर अधिक प्रभावी हो गए हैं। इनमें आदिल रशीद, एडम जाम्पा, चहल, यादव और शादाब खान शामिल है।’’ मुश्ताक ने कहा ,‘‘ आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि अलग अलग प्रारूप के लिये अलग अलग स्पिनर होने चाहिये। आप पांच छह स्पिनरों को चुनकर उन्हें अलग अलग प्रारूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उनका कैरियर भी लंबा होगा।’’ उन्होंने कहा कि लियोन और अश्विन दोनों सकलैन मुश्ताक और मुथैया मुरलीधरन के दर्जे के गेंदबाज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट के अनुकूल नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल