ऑपरेशन सिंदूर के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नहीं: मुख्यमंत्री फडणवीस

By रेनू तिवारी | May 07, 2025

 पिछली बार जब भारत ने पुलवामा अटैक का बदला बालाकोट एयर स्ट्राइक करके लिया था तब पाकिस्तान तो क्या भारत के खुद के राजनेताओं ने भारतीय सेना को कटघरे में खड़ा कर दिया था। बेहद संवेदनशील होने के कारण बालाकोट एयरस्ट्राइक की वीडियो ग्राफी नहीं की गयी थी लेकिन इस बार मोदी सरकार जानती थी कि उनके देश के लोग ही उन्हें कटघरे में खड़ा कर देंगे इस लिए ऑपरेशन सिंदूर की वीडियो भी सामने आयी है। भारतीय सेना ने भी खुद इसका वीडियो शेयर किया है। अब इसी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी राय दी है और भारतीय सेना की कामयाबी पर खुशी जताई है। 

इसे भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर शिखर धवन ने लिखा कुछ ऐसा, जिसके बाद फैंस ने शहिद अफरीदी के लिए लिए मजे

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को सराहना की और कहा कि मिसाइल हमलों के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। फडणवीस ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हम भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस कार्रवाई के लिए बधाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठा दिए सवाल

यह एक सटीक हमला था जिसमें नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इस बार हवाई हमले का वीडियो फुटेज उपलब्ध है, जिससे किसी के लिए भी इसका सबूत मांगने की कोई गुंजाइश नहीं है।’’ फडणवीस ने इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह हमला आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के संकल्प को दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी