Stock Market में आई जबरदस्त तेजी, तीन दिन गिरने के बाद फार्मा के शेयर उछले

By रितिका कमठान | May 21, 2025

भारतीय शेयर बाजार में बीते तीन कारोबारी दिनों से गिरावट का जो दौर जारी था वो अब थम गया है। बुधवार को गिरावट पर ब्रेक लगा है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स जैसे ही खुले वैसे ही दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए। एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर वाला सेंसेक्स ग्रीन जोन में खुला है। इसके खुलते ही ये 516 अंक से अधिक की छलांग लगा बैठा। वहीं निफ्टी 50 में भी 100 से अधिक अंकों की बढ़त देखने को मिली है। 

 

शुरुआती कारोबार में सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में रफ्तार देखने को मिली है। बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को बंद की तुलना में 81,327.61 के लेवल पर बढ़त के साथ खुला है। कुछ मिनटों के अंतराल में ही ये 516 अंक चढ़ा था और 81,698 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह निफ्टी ने भी 24,744.25 पर कारोबार किया। इसमें भी 150 अंकों के तेजी देखने को मिली और ये 24,834 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इटर्नल, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हिंदू युवक की हत्या चिंताजनक: Priyanka Gandhi

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde