असम में कोविड-19 से 71 और मौतें हुईं, एक दिन में 5,657 नए मामले आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2021

गुवाहाटी। असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी। वर्तमान में, राज्य में कुल 40,970 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: सभी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के वास्ते सहायता डेस्क बनाएं :गौतमबुद्धनगर प्रशासन

एनएचएम ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिन में बीमारी से 3,880 लोग ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 2,65,860 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में टीकों की कुल 32,31,673 खुराक दी गई हैं। बुधवार को कुल 38,591 लोगों को टीका लगाया गया।

प्रमुख खबरें

अदालत ने धनशोधन मामले में शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

Bangaram: एक्ट्रेस से मूवी मेकर बनीं Samantha Ruth Prabhu, होम प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म की घोषणा की

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया