ब्रेस्टफीडिंग करवाते हुए इन अभिनेत्रियों ने शेयर की तस्वीरें, ट्रोल होने पर दिया मुहतोड़ जवाब

By एकता | Feb 11, 2022

पब्लिक प्लेस में हजारों लोगों के बीच अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाना किसी भी महिला के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता। पब्लिक प्लेस में ब्रेस्टफीडिंग कराने को लेकर हमारी सोसाइटी का बहुत ही बुरा नजरिया है। लोगों के इसी नजरिये और सोसाइटी के इस घटिया स्टीरियोटाइप को तोड़ने के लिए महिलायें लगातार अपनी आवाज उठाती रहती हैं और अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी शामिल हो गयी हैं। ये अभिनेत्रियां इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर कर रही हैं।



एवलिन शर्मा अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड करवाते हुए फोटो शेयर करती रहती हैं जिसकी वजह से अभिनेत्री काफी सुर्खिया भी बटोरती रहती हैं। कई लोग उनकी तारीफ करते हैं तो कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं और गंदी-गंदी बातें भी बोलते हैं।



टीवी अभिनेत्री एकता कॉल ने ब्रेस्ट फीडिंग वीक में अपने इंस्टाग्राम पर ब्रेस्टफीडिंग करवाते हुए एक फोटो डालकर कैप्शन में लिखा, "सभी को हैप्पी ब्रेस्ट फीडिंग वीक! यदि एक माँ के रूप में यह आपकी पसंद है तो आइए स्तनपान की रक्षा करें, इसे बढ़ावा दें और इसका समर्थन करें। आइए महिलाओं को कहीं भी और कभी भी स्तनपान कराने के अधिकार का समर्थन करें।"

 

इसे भी पढ़ें: गले पर लव बाइट लिए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्वशी रौतेला, फैंस ने पूछा- किसने दिया?



अभिनेत्री नेहा धूपिया हमेशा से ही ब्रेस्टफीडिंग के सेक्शुअलाइजेशन को लेकर अपनी आवाज उठाती रही हैं। जिसकी वजह से लोग उन्हें गंदे तरीके से ट्रोल भी करते हैं, पर सभी को नेहा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।



अभिनेत्री लीजा हेडन ने भी ब्रेस्टफीडिंग का सपोर्ट करते हुए अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड करवाते हुए फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा, "क्या यह सिर्फ विश्व स्तनपान सप्ताह था? इस विशेष सप्ताह के सम्मान में लारा उन सभी को धन्यवाद देना चाहेंगी जिन्होंने उन्हें मेज पर स्थान दिया है।"

 

इसे भी पढ़ें: 65 साल की उम्र में क्या सांप का खून है अनिल कपूर की जवानी का राज? इंटरव्यू में किये होश उड़ाने वाले खुलासे



अभिनेत्री अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अमृता अपने बेटे को फीड करवाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ अनमोल ने लिखा कि जब अमृता वीर को फीड करवाती है यह मेरे लिए हर दिन सबसे खूबसूरत नजारा है।



टीवी अभिनेत्री शिखा सिंह ने भी कई बार अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं।

प्रमुख खबरें

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं