बजट की यह कुछ बातें आपकी जानकारी के लिए जरूरी हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2017

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं।

प्रश्न-1 मेरी आय सात लाख रुपये वार्षिक है जिसमें से मैं एक लाख रुपए के आसपास इंश्योरेंस का प्रीमियम देता हूँ। अब नये बजट के बाद मुझ पर आयकर का कितना भार होगा?

 

उत्तर- सरकार ने इस बजट में आयकर दर को 10 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया है जोकि रुपये 2.5 लाख से 5 लाख की सीमा पर लागू होगी जिसमें आपको 12500 हजार रुपये का फायदा होगा और इस पर education cess (3%) का भी फायदा होगा।

 

प्रश्न-2. क्या इस बार के बजट में एचआरए पर मिलने वाली छूट कुछ बढ़ायी गयी है?

 

उत्तर- बजट 2017-18 में एचआरए पर मिलने वाली छूट नहीं बढ़ायी गयी है।

 

प्रश्न-3. सरकार ने होम लोन पर ब्याज में कुछ राहत देने की बात कही थी क्या बजट में इसका कोई ऐलान किया गया है?

 

उत्तर- बजट 2017-18 में होम लोन के ब्याज पर कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी गयी है।

 

प्रश्न-4. सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है फिर मोबाइल फोन क्यों महंगे कर दिये?

 

उत्तर- सरकार डिजिटल पमेंट को बढ़ावा दे रही है पर इस बजट में मोबाइल फोन के कलपुर्जों को महंगा किया गया है जिसके कारण मोबाइल फोन महंगे होने की संभावना है।

 

प्रश्न-5. क्या एजुकेशन लोन के ब्याज में कोई छूट देने की घोषणा बजट में की गयी है?

 

उत्तर- एजुकेशन लोन के ब्याज में इस बजट में कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गयी है।

 

प्रश्न-6. सर्विस टैक्स बढ़ाया नहीं गया है क्या बजट पर चर्चा के दौरान इसे बढ़ाया जा सकता है?

 

उत्तर- बजट पर चर्चा के दौरान सर्विस टैक्स के बढ़ने की संभावना कम ही है क्योंकि जुलाई में जीएसटी लागू होना ही है।

 

प्रश्न-7 वरिष्ठ नागरिकों को इस बजट से क्या लाभ होगा?

 

उत्तर- वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस बजट में कहा गया है कि वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना एलआईसी शुरू करेगी जिसमें 8 प्रतिशत निश्चित ब्याज 10 साल के लिए मिलेगा। साथ ही आधार बेस स्मार्ट कार्ड (health details के साथ) योजना 15 पायलट शहरों में शुरू होगी।


प्रश्न-8. क्या नयी कर दरें महिलाओं और पुरुषों के लिए समान हैं?

 

उत्तर- बजट 2017-18 में कर दरें महिलाओं और पुरुषों के लिए समान ही हैं।

 

प्रश्न-9. क्या सरकार ने एनपीएस में निवेश करने वालों के लिए भी आयकर में छूट बढ़ायी है?

 

उत्तर- सरकार ने सेक्शन 80 सीसी D में self employed लोगों के लिए निवेश करने की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कुल आय पर कर दी है।

 

प्रश्न-10. स्टार्टअप को कर में राहत देने से क्या आशय है? क्या उन्हें कोई कर नहीं देना होगा?

 

उत्तर- स्टार्टअप कंपनियों को सरकार ने पिछले बजट में किसी 3 साल में प्रथम पांच सालों में होने वाले फायदे पर पूर्ण छूट दी थी। अब बजट 2017-18 में किसी भी 3 साल में प्रथम 7 वर्षों में होने वाले फायदे की छूट की घोषणा की गयी है।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला