इन एप्स की मदद से घर से दूर रहकर भी रख पाएंगे घर पर नजर

By अर्चित गुप्ता | May 08, 2018

जब भी आप घर से बाहर जाते हैं तो आपको अपने घर की फिक्र सताती है। आप रोज ऑफिस जाते हैं लेकिन ऑफिस में भी आपको अपने घर और घर में मौजूद लोगों की फिक्र सताती है। लेकिन अब बेफिक्र हो जाएं क्योंकि अब आप अपने घर पर मौजूद लोगों की स्थिति पता लगा पाएंगे और आप उनसे सीधा फेस टू फेस भी जुड़ पाएंगे। इसके लिए आपको अपने फोन से कॉल या वीडियो कॉल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी एप्स के बारे में जिनकी मदद से आप बिना सर्वेलाएंस सिस्टम पर पैसे खर्च किए अपने घर पर नजर रख पाएंगे।

आइये जानते हैं इन एप्स के बारे में... 

 

Presence:

इस एप की मदद से आप किसी भी स्मार्टफोन को वाई फाई की मदद से वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस बना सकते हैं। Presence एक वीडियो कैमरा ऐप है, जिसमें सर्वेलाएंस फीचर है।

 

कैसे करें इस्तेमाल:

2 स्मार्टफोन ले लीजिये और दोनों ही स्मार्टफोन्स को वाई फाई से कनेक्ट कर लीजिये। एक स्मार्टफोन मॉनिटर का काम करेगा और दूसरा कैमरे का। अब घर में रखे स्मार्टफोन को एप में एक्टिव रखें। इस तरह आप दूर बैठकर ऑडियो, वीडियो के सहारे घर व घरवालों से जुड़े रह सकते हैं। इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऐप, मोशन डिटेक्शन फीचर से भी लैस है, जिसमें किसी भी हरकत की जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।

 

ICamSpy:

इस एप की मदद से आप अपने घर पर आसानी से नजर रख पाएंगे। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए एक पीसी और एक मोबाइल की जरूरत पड़ेगी। फोन में ऐप इंस्टाल कर ले, फिर पीसी पर ICamSpy.com पर जाकर लॉगइन करें। इसके बाद आपके पीसी के माइक्रोफोन और वेबकैम के जरिए आपका घर आपके फोन पर नजर आएगा। अगर आप इसका बेहतर अनुभव चाहते हैं तो इसे वाईफाई से कनेक्ट कर इस्तेमाल करें।

 

Alfred:

एल्फ्रेड एक सिक्यौरिटी कैमरा एप है, इसकी मदद से आप आसानी से अपने घर पर नजर रख पाते हैं। इस एप का इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन को सिक्यौरिटी कैमरे में बदल पाएंगे। इस एप की खास बात यह है कि इसमें आपको यूजर साइन-अप और लॉग-इन में नहीं उलझना पड़ता है।

 

Salient Eye:

इस एप की मदद से किसी भी स्मार्टफोन को सर्वेलाएंस सिस्टम में बदला जा सकता है और आप आसानी से अपने घर पर नजर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप की मदद से आप अपने घर से दूर रहकर भी उसकी तस्वीरें खीच सकते हैं। साथ ही ये आपको ईमेल द्वारा अलर्ट भी करता है।

 

-अर्चित गुप्ता

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया