Boluse Styling Tips: बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइंस आपके लुक में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, लोगों की नहीं हटेगी नजर

By अनन्या मिश्रा | Feb 14, 2024

आजकल के समय में मार्केट में आपको कई डिजाइन और वैरायटी में ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस मिल जाएंगे। वहीं बोल्ड और स्टाइलिश लुक पाने के लिए महिलाएं बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। इंटरनेट के जरिए आपको बैकलेस ब्लाउज की कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। बैकलेस ब्लाउज को सिंपल या बिना स्टाइल किए नहीं छोड़ सकते।

 

ऐसे में अगर आपको भी बैकलेस ब्लाउज में बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बैकलेस ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लुक में जान डालने का काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: Valentine Day के मौके पर चाहिए गुलाबी निखार तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, देखते रह जाएंगे लोग


चूड़ी का करें इस्तेमाल

स्टाइलिश और बोल्ड लुक पाने के लिए वैसे तो आपका मार्केट में कई चीजें मिल जाएंगी। लेकिन अगर आप अपने बैकलेस ब्लाउज को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप साड़ी या लहंगे के साथ इसको पेयर कर सकती है। चूड़ी की मदद से आप भी भी साइज या डिजाइन वाले ब्लाउज को बैकलेस बना सकती है। हांलाकि इस तरह के डिजाइन के लिए आपको आउटफिक के पैटर्न के साथ ही कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना होगा।


चैन को ब्लाउज में करें स्टाइल

बैकलेस ब्लाउज में आपको आगे से  हॉल्टर नेकलाइन वाले कई ब्लाउज डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के बैक डिजाइन में पर्ल्स, स्टोन या फिर बीड्स चैन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप ब्लाउज में मल्टी-लेयर चैन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 


डोरियों से दें ब्लाउज को फैंसी लुक

बैकलेस ब्लाउज में डोरियां जरूर लगाई जाती हैं। लेकिन अगर आप डोरियों से ब्लाउज को फैंसी लुक देना चाहती हैं, तो इसमें लटकन लगवा सकती हैं। लटकन के कलर और डिजाइन के लिए आपको अपने आउटफिट की डिजाइन का ध्यान रखना होगा। अगर आप बिना हैवी लुक के ब्लाउज को डोरियों से फैंसी लुक वाला ब्लाउज बनाना चाहती हैं, तो नॉट स्टाइल में या बो डिजाइन में डोरी लगवा सकती हैं। इससे आपके बैकलेस ब्लाउज को स्टाइलिश लुक मिलेगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील