Astro Tips: रोटी परोसते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वरना घर में आ सकती है दरिद्रता

By अनन्या मिश्रा | Feb 29, 2024

हर भारतीय के लिए खाने में रोटी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि रोटी के बिना थाली अधूरी लगती है। वहीं सनातन संस्कृति में कई चीजों को लेकर कोई न कोई परंपरा होती है। जैसे रोटी को लेकर कई तरह के नियमों का उल्लेख मिलता है। ऐसे में जो लोग इन नियमों का पालन करते हैं, उनके सुख-समृ्द्धि और सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। वहीं इन नियमों का पालन करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में रोटी परोसने के नियम के बारे में बताया गया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोटी परोसने के दौरान भूलकर भी क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए।


एक बार में न परोसे 3 रोटी

कई बार रोटी परोसने के दौरान व्यक्ति से जाने-अंजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं। जिसका असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। इस कारण व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है और पारिवारिक जीवन में भी समस्याएं आने लगती है। कभी भी भूलकर भी 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति कम हो सकती है और निगेटिव एनर्जी हावी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Dream Astrology: सपने में दिखाई देते हैं ये जानवर तो जीवन में आ सकते हैं सकारात्मक बदलाव

मेहमानों को न परोसे बासी रोटी 

कई बार घर में रोटियां बच जाती हैं और उनको बाद में खाने के लिए रख दिया जाता है। अगर आप बासी रोटी खुद खाते हैं, तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन भूलकर भी मेहमानों को बासी रोटी नहीं परोसनी चाहिए। इससे देवी-देवताओं की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि हिंदू धर्म में मेहमान को देवता समान माना जाता है, इसलिए इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए।


हाथ में न दें रोटी 

कभी भी भोजन के दौरान व्यक्ति को उसके हाथ में रोटी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता का वास हो सकता है। साथ ही रोटी खिलाने का पुण्य भी खत्म हो जाता है। इसलिए हमेशा भोजन करवाने के दौरान प्लेट या थाली में रोटी रखकर देनी चाहिए। 


गाय को न खिलाएं बासी रोटी

अक्सर घर में बची हुई रोटी गाय को खिला देते हैं। लेकिन कभी बासी रोटी गाय को नहीं खिलानी चाहिए। सनातन धर्म में गाय में देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में गाय को बासी रोटी खिलाने से अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?