दिल्ली की ठंड से दूर घूम आएं राजस्थान का सरिस्का, वाइल्ड लाइफ देखकर बच्चों को आएगा मजा

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 02, 2024

धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अगर ऐसे में आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपल राजस्थान के सरिस्का में जा सकते हैं। इस मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। यदि आप दिल्ली में रहते हैं और ठंड से परेशान हो गए है, तो बस दिल्ली से 4-5 घंटे के सफर में आप सरिस्का पहुंच सकते हैं। आज हम आपको सरिस्का में एक्सप्लोर करने के लिए इन खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सरिस्का नेशनल पार्क


सरिस्का एक ऐसी जगह है, जो नेचर लवर और वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए सरिस्का में घूमने के लिए काफी लोकप्रिय जगहें है। सरिस्का नेशनल पार्क में आप तेंदुए, सियार, लकड़बग्घा, हिरण, बंदर, जंगली सूअर और तरह-तरह के पक्षी देख सकते हैं।


सरिस्का पैलेस


बता दें कि, सरिस्का पैलेस को 1892 में स्थापित किया गया था। महाराजा सवाई जय ने इसका निर्माण एक शिकार लॉज के रुप में किया था लेकिन यह अब 5 स्टार हेरिटेज होटल के रुप में का करता है।


कांकवारी किला


अगर आप राजस्थानी वास्तुकला देखने के शौकीन हैं, तो आप यहां जरुर जाएं। यह जगह विरासत महत्व और आसपास के नजारों के लिए सरिस्का में देखने लायक केई बेहतरीन जगह हैं। बता दें कि, यह किला जय सिंह प्रथम द्वारा बनवाया गया था, लेकिन बाद में इसका प्रयोग मुगल सम्राट औरंगजेब ने किया।


हनुमान मंदिर


मान्यता है कि पांडुपोल वह जगह है जहां पांडव अपने निर्वासन के दौरान रुके थे और भीम ने राक्षसी हिडिम्बा पर विजय प्राप्त की थी। इसी जगह पर स्थित हनुमान मंदिर भी हिंदुओं के लिए एक फेमस और पवित्र मंदिर है और इसमें भगवान हनुमान की एक बड़ी मूर्ति है, जो भक्तो को आकर्षित करती है।


सिलिसेढ़ झील


आकर्षक सिलिसेढ़ झील सरिस्का में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। झील के पास खास पलों का आनंद लें। बता दें कि, यह झील 7 किलोमीटर से ज्यादा में फैली हुई है।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?