By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 28, 2025
हर भारतीय नारी पर साड़ी जरुर खिलती है। साड़ी पहनना हम सभी को काफी पसंद होती है। सर्दियों में साड़ी के साथ जब ब्लाउज पहनने के बात आती है, तो ऐसे में हम कॉटन या अन्य फैब्रिक के ब्लाउज को पहनना पसंद करते हैं। सर्दियों में लोग कम साड़ी पहनते है, जिसकी जगह सूट को ज्यादा स्टाइल करते हैं। अगर आप सर्दियों में वूलन ब्लाउज पहनेंगी तो आपका साड़ी लुक भी काफी अट्रैक्टिव दिखेगा। आइए आपको ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताते हैं।
एम्ब्राइडरी वर्क वाला वूलन ब्लाउज
वूलन ब्लाउज भी आजकल एम्ब्राइडरी वाले आ रहे हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको स्लीव्स पर एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। यह आपके लुक को भी परफेक्ट बनाएगा। इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट मिल जाएंगे।
टी शर्ट डिजाइन वाला वूलन ब्लाउज
यदि आप साड़ी के साथ टी-शर्ट डिजाइन वाले वूलन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। सर्दियों में अपनी प्लेन साड़ी को लुक देने के लिए वूलन ब्लाउज सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह ब्लाउज आप प्रिंटेड साड़ी के साथ वियर कर सकते हैं और सुंदर लुक पा सकते हैं।
कार्डिगन डिजाइन वाला वूलन ब्लाउज
खूबसूरत दिखने के लिए कार्डिगन डिजाइन वाले ऊनी ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको प्लेन से लेकर एम्ब्रॉयडरी तक कई तरह के डिजाइनों में मिल जाएंगे। आप अपनी साड़ी के पैटर्न और स्टाइल के अनुसार इन्हें चुनकर कैरी कर सकती हैं। बाजार में इनके कई विकल्प आसानी से मिल जाते हैं।
हाईनेक डिजाइन वूलन ब्लाउज
सर्दियों में सुंदर और फैशन के लिए हाईनेक डिजाइन वाले वूलन ब्लाउज को खरीद सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज हर एक साड़ी डिजाइंस पर अच्छे लगते हैं। आपको मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आसानी से मिल जाएंगे।