Yogi Force Action On Bareilly: किया था पथराव, फिर बरेली में योगी की फोर्स ने कट्टरपंथियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई, जब कई प्रदर्शनकारी "आई लव मुहम्मद" अभियान के समर्थन में एकत्र हुए थे। स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लर काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के आह्वान पर इस अभियान में लोगों की भीड़ जुटी थी। पुलिस ने बताया कि आला हज़रत दरगाह के पास और कोतवाली इलाके में मौलवी के आवास के बाहर भीड़ जमा हुई, जिसके हाथों में 'आई लव मुहम्मद' की तख्तियाँ थीं। इलाके से प्राप्त तस्वीरों में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प होती दिख रही है। प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, तो सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को इलाके से तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Police Head Constable Recruitment 2025: 552 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई!

उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा, "कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन अनुमति के बाद ही होना चाहिए...भारत में धार्मिक स्वतंत्रता है लेकिन कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा, पंडाल वाले कार्यक्रम सभी अनुमति के बाद ही होते हैं। यह नियम भी है और इसका पालन किया जाता है...कोई भी आयोजन नियम विपरीत नहीं होंगे...अगर कोई ऐसा करता है तो फिर कानून उससे सख्ती के साथ निपटेगा। 

इसे भी पढ़ें: पुलिस निरीक्षक शंकरैया की हिम्मत कैसे हुई मुझे कानूनी नोटिस भेजने की: नायडू

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा कि .ऐसी बातें चिंताजनक हैं। कुछ लोग जानबूझकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री संजय निषाद ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, "यह गलत है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और बिना अनुमति के धार्मिक प्रदर्शन करना गलत है। हमारी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेगी। ये लोग धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, यह गलत है। धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ करना चाहिए, सड़कों पर हंगामा नहीं करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

फ्लाइट रद्द, दिल टूटे..., IndiGo संकट में फंसे नवविवाहित जोड़े ने वीडियो कॉल पर मनाया शादी का रिसेप्शन

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी