केन्द्र पीडीएस के जरिये दलहनों की बिक्री के बारे में सोच रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2017

सरकार अपने बफर स्टाक से गैर-सब्सिडीशुदा दर पर राशन की दुकानों के जरिये दालों का वितरण करने के बारे में विचार कर रही है। बफर स्टॉक में आठ लाख टन दलहन है। उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे ने बताया, 'हमारे पास बफर स्टॉक में काफी दलहन हैं। कर्नाटक जैसे कुछ राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिये दालों की बिक्री करना चाहते हैं। हम इस प्रस्ताव की समीक्षा करेंगे।'

 

आवश्यक जिंसों की कीमतों पर सचिवों की समिति (सीओएस) की बैठक में दलहन की कीमतों और स्टॉक की स्थिति बारे में विस्तृत चर्चा की गई। पांडे ने कहा, 'सीओएस ने हमें यह जांचने को कहा है कि क्या हम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिये दलहनों का वितरण करने के लिए राज्यों को कुछ मात्रा में दलहन दे सकते हैं।' उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने पीडीएस के लिए 10,000 टन दलहनों की मांग की है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील