स्टेट बैंक में जमा किए गए तेरह हजार के जाली नोट पकड़ में आए, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2018

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट तहसील की स्टेट बैंक की शाखा में नोटबंदी के दौरान तेरह हजार रुपए के नकली नोट जमा कराए गए थे जो अब रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की कानपुर शाखा में जांच के दौरान पकड़ में आए हैं। रिजर्व बैंक के अधिकारी ने इस मामले में मांट थाने में स्टेट बैंक ब्रांच के प्रबंधक, कैशियर और क्लर्क के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की मांट शाखा से रिजर्व बैंक के करेंसी चेस्ट में 13 हजार रुपए के जाली नोट जमा कराए गए थे। जिनमें 16 नोट 500 रुपए के थे तथा 5 नोट 1000 - 1000 के थे। यह नोट बैंक की ओर से नोटबंदी पश्चात जनवरी 2017 में जमा कराए गए थे।

मांट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आजाद पाल सिंह ने बताया, ‘‘इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की कानपुर शाखा के दावा अनुभाग के निर्गम विभाग के प्रबंधक सत्यप्रकाश द्वारा भेजी गई तहरीर पर स्टेट बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।’

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज