By अनन्या मिश्रा | Oct 01, 2025
आजकल के कपल्स के लिए शादी से पहले का प्री-वेडिंग फोटोशूट नया ट्रेंड बन गया है। शादी की तैयारियों के बीच प्री वेडिंग फोटोशूट कुछ रोमांटिक पल साथ बिताने का खास मौका देता है। इन तस्वीरों में जीवन भर की मीठी यादें संजोकर रख सकती हैं। हालांकि कई बार प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल्स महंगी और दूर की लोकेशन्स चुनते हैं। जिससे बजट और समय दोनों पर दबाव पड़ता है। लेकिन आप कम बजट में भी अच्छी लोकेशन पर फोटोशूट करा सकते हैं।
बता दें कि अगर आप बिहार से हैं, तो गया शहर प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। गया शहर में प्री वेडिंग फोटोशूट कई बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन और शानदार जगहे हैं। गया शहर सिर्फ मंदिरों और धार्मिक स्थलों तक ही सीमित नहीं है, यहां पर कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल हैं, जो आपकी प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों को एक यादगार स्पर्श देगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गया की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना सकती हैं।
महाबोधि मंदिर परिसर गया की सबसे प्रतिष्ठित जगह है और साथ ही यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है। महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म का एक पवित्र स्थल है। यहां का शांत और विशाल परिसर, सुनहरी बुद्ध प्रतिमाएं, प्राचीन वास्तुकला और ऐतिहासिक बोधि वृक्ष आपको फोटोशूट को शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक स्पर्श देंगी। सुबह या शाम के समय यहां बेहद खूबसूरत तस्वीरें आती हैं। हालांकि इस दौरान यहां के धार्मिक माहौल का सम्मान जरूर करें।
विष्णुपद मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और मंदिर के पास फल्गु नदी बहती है। इस मंदिर की भव्य वास्तुकला, सूर्योदय या सूर्यास्त के समय का नजारा और फल्गु नदी का शांत किनारा आदर्श है। इस नदी के किनारे बहुत ही कलात्मक तस्वीरें आती हैं। हालांकि मंदिर परिसर में फोटोग्राफी के नियमों का ध्यान रखना न भूलें। फल्गु नदी के किनारे फोटोशूट करने के दौरान प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें।
इसी जगह पर दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था। यह जगह अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण काफी खास है। यहां पर दशरथ मांझी को समर्पित एक स्मारक भी है। दशरथ मांझी रोड प्रेम और दृढ़ संकल्प की कहानी बयां करता है, जोकि आपकी तस्वीरों में एक गहरा अर्थ जोड़ सकता है। दोनों साइड माउंटेन व्यू के साथ एक से बढ़कर एक फोटोशूट करा सकते हैं।
ब्रह्मयोनि एक पहाड़ी है, जहां तक जाने के लिए सीढ़ियां हैं और यहां से गया शहर का शानदार नजारा दिखता है। ऊपर से गया शहर और आसपास की हरियाली को बेहद मनोरम दृश्य मिलता है। यह जगह पैनोरमिक शॉट्स के लिए बेहतरीन है। यहां का प्राकृतिक लैंडस्केप और पथरीला रास्ता तस्वीरों में विविधता लाते हैं। इसलिए यहां पर सुबह जल्दी जाएं, जिससे कि आपको भीड़ कम मिले। इस दौरान आरामदायक जूते पहनना न भूलें।
गया के फल्गु नदी में स्थित रबर डैम एक दिलचस्प और अनोखी जगह है। यह जगह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए खास जगह बन सकती है। अगर आप कुछ अलग और क्रिएटिव तस्वीरें चाहते हैं, तो शाम की लाइटिंग में रबर डैम में फोटोशूट करा सकती है। इसका प्राकृतिक और शहरी परिवेश मिलकर एक शानदार बैकग्राउंड देता है। यह जगह कपल फोटोशूट के लिए आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।