Layoffs| ये अमेरिकी कंपनी करने जा रही है कर्मचारियों की छंटनी, जानें कारण

By रितिका कमठान | May 22, 2025

अब तक कई टेक दिग्गज कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। अब ई कॉमर्स और रिटेल कंपनियां भी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने लगी है। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल के अलावा अब अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट इस दिशा में कदम उठाने लगी है।

 

अमेरिकी का खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो वॉलमार्ट ने कंपनी से छंटनी करने का फैसला काम को अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए लिया है। कंपनी अलग अलग विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। जिन कर्मचारियों पर ये गाज गिर सकती है उसमें वॉलमार्ट के ग्लोबल टेक्नोलॉजी डिविजन, अमेरिकी स्टोर्स के अंदर ई-कॉमर्स ऑपरेशंस और इसके एडवरटाइंजिंग यूनिट्स वॉलमार्ट कनेक्ट शामिल है।

 

माना जा रहा है कि कंपनी अंदरूणी कारणों से कुछ पोस्ट को खत्म करने की तैयारी में भी है। इनकी जगह पर कुछ नए पोस्ट का निर्माण होगा, जिससे कंपनी को लंबे समय के लिए रणनीति पर अच्छे से काम करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने ज्ञापन जारी कर कहा कि खुदरा क्षेत्र में भविष्य को परिभाषित करने के लिए हमारा फोकस विकास को तेज करने पर होगा।

 

बता दें कि वॉलमार्ट अमेरिकी खुदरा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। इसमें लगभग 16 लाख कर्मचारी कार्यरत है। दुनिया भर में वॉलमार्ट कर्मचारियों की संख्या की बात करें तो ये लगभग 21 लाख है। जानकारी के मुताबिक वॉलमार्ट अमेरिकी की सबसे बड़ी आयातक कंपनी है, जिसका 60 फीसदी सामान चीन से मंगवाया जाता है।

प्रमुख खबरें

Actor Gajendra Chauhan ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए, पुलिस की मदद से पैसे वापस मिले

Bangladesh में हिंदू व्यक्ति की पीटकर हत्या करने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

Ukraine के ओडेसा बंदरगाह पर रूसी हमले में आठ लोगों की मौत, 27 घायल

Imran Khan के बेटों पर जेल में उनसे मिलने पर कोई रोक नहीं है: पाकिस्तान सरकार