ये नया भारत है, मांद में घुसकर मारता है..., ऑपरेशन सिंदूर पर CM योगी का तगड़ा रिएक्शन

By अंकित सिंह | May 08, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। द्र मोदी की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने भारत की बहनों और बेटियों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश की, उन्होंने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ स्थानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों में अपना वंश खो दिया।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्ववर्ती सरकारों में माध्यमिक शिक्षा परिषद पर था वजूद बचाने का संकट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


योगी ने कहा कि मैं कल रात पाकिस्तान में किए गए सटीक हमलों के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सुरक्षा बलों की उन बहनों के प्रति सच्ची भावना को दर्शाता है, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पतियों को खो दिया। जिन लोगों ने हमारी बहनों और माताओं के पतियों को मारने का दुस्साहस किया, उन्होंने अब मिसाइल हमलों में अपना पूरा परिवार खो दिया है।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने कल देखा होगा कि विकसित भारत कैसा दिखता है। विकसित भारत बिना वजह दूसरे देशों के मामलों में दखल नहीं देता। लेकिन अगर कोई हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता है, हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर आंच डालता है, तो विकसित भारत की नींव बना नया भारत उसे छोड़ता नहीं है, मुंहतोड़ जवाब देता है। कल दुनिया को भारत की ताकत का अहसास हुआ। योगी ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी ने सेंध लगाई तो उसको छोड़ता नहीं, उसकी मांद में घुसकर मारता है। 

 

इसे भी पढ़ें: पहले पाक में 100 किमी अंदर घुसकर मचाया तांडव, फिर हिंदू-मुस्लिम एंगल को किया ध्वस्त, भारत का ऑपरेशन सिंदूर वाला एक्शन क्या है UNO चार्टर के अनुरूप


लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में ब्लैकआउट के बीच आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने यह बात कही। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय ने पूरे देश में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने आधिकारिक ब्रीफिंग में कहा कि लक्ष्यों को रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच निशाना बनाया गया। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सटीक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील