गहलोत सरकार के इस मंत्री ने किया धारा 370 हटाने का स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2019

जयपुर। राजस्थान के युवा मामलात व खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का स्वागत किया है। हालांकि उन्होंने इसे अपनी निजी राय बताया है। चांदना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर मंगलवार की सुबह में लिखा,  यह मेरी निजी राय है, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का पहला फैसला है जिसका मैं स्वागत करता हूँ। इसके साथ ही चांदना ने लिखा है,  लेकिन 370 बदलने के तरीके का क्रियान्वरण तानाशाही से ना होकर शांति और विश्वास के माहौल में होकर इसका अच्छे से निस्तारण हो ताकि भविष्य में देश के किसी नागरिक को कोई समस्या ना हो।

इसे भी पढ़ें: संसद में राज्य के बारे में फैसला लेने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, YSR कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश बंटवारे की दिलाई याद

कांग्रेस के युवा व तेज तर्रार नेता माने जाने वाले चांदना ने अपनी इस टिप्प्णी को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। इस बारे में मंत्री से बात नहीं हो सकी।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला सोमवार को किया। राज्य में इस बारे में टिप्पणी करने वाले चांदना पहले कांग्रेस नेता है। राज्य विधानसभा के दूसरे सत्र का सोमवार को अंतिम दिन था और कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता यहां थे लेकिन किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की टिप्पणी शेयर की है। बाकी किसी नेता ने इस मुद्दे पर अभी खुलकर कुछ नहीं बोला है।

प्रमुख खबरें

MRF का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये

Travel in Budget: IRCTC लेकर आया इंदौर वालों के लिए सस्ते टूर पैकेज, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

भारी मुनाफावसूली से लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 733 अंक फिसला, निफ़्टी 22,475 पर क्लोज

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने पर बोलीं एनी राजा, ये तो वायनाड की जनता के साथ अन्याय होगा