Maratha Reservation का विरोध करने वालों को स्थानीय निकाय चुनावों में हराना होगा : Manoj Jarange

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2025

आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने शुक्रवार को कहा कि नौकरियों और शिक्षा में मराठाओं के लिए कोटा का विरोध करने वालों को महाराष्ट्र में मौजूदा स्थानीय निकाय चुनावों में वोट नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समुदाय उन नेताओं को माफ नहीं करेगा जो उनकी मांगों के खिलाफ खड़े होंगे।

ओबीसी श्रेणी के तहत मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर कई दौर के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले जरांगे ने कहा कि आरक्षण के मोर्चे पर ‘‘जीत’’ हासिल करने के बाद, समुदाय के युवाओं को अब उद्यमी बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने मुंबई हवाईअड्डे के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम मराठा आरक्षण का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को जीतने नहीं देंगे। उन्हें हराना होगा, तभी वे मराठा समुदाय की ताकत को समझ पाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं धमकियों से नहीं डरता। कुछ लोग कहते हैं कि वे मुझ पर गाड़ी चढ़ा देंगे, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। मैं महाराष्ट्र में जहां भी जाता हूं, मेरे समर्थक मेरे साथ होते हैं।

प्रमुख खबरें

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प

ओडिशा में राजनीतिक झड़प: बीजद कार्यकर्ताओं ने डीजीपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया