सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग हुए शामिल, लगे अमेरिकी मुर्दाबाद के नारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2020

बगदाद। इराक में शनिवार को ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस के अंतिम संस्कार के लिए निकाले गये जुलूस में हजारों लोग शामिल हुये, जो ‘‘अमेरिका मुर्दाबाद’’ नारा लगाते हुये चल रहे थे। जनरल सुलेमानी ईरान के प्रमुख कुद्स बल के प्रमुख थे और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीति के कर्ताधर्ता थे। उन्हें इराक की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को एक हवाई हमले में मार दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: 13 साल की भारतीय लड़की 120 भाषाओं में गाती है गाना, जीता ग्लोबल अवार्ड

ग्रीन जोन सरकार और राजनयिक परिसर की तरफ जाने से पहले, बगदाद के काजिमिया में जुलूस निकाला गया, जहां होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार में कई शीर्ष गणमान्य लोग भाग लेने वाले हैं। अंतिम संस्कार में शामिल कई लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे, और उनके हाथों में इराकी और इरान समर्थित मिलिशिया के झंड़े थे, जो सुलेमानी की वफादार है। जनरल सुलेमानी (62) को आयतुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था। उनका कुद्स फोर्स ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे आयतुल्ला को रिपोर्ट करता है। सुलेमानी की हत्या के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

 

प्रमुख खबरें

भारी बारिश के कारण केरल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी, यात्रा पर प्रतिबंध

Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी का व्रत करने से मोहजाल से मिलती है मुक्ति, जानिए इसका महत्व

कांग्रेस का लक्ष्य एक साल के भीतर 32 लाख बेरोजगारों को सरकारी कर्मचारी बनाना है : Bhupendra Singh Hudda

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर साधा निशाना, जमशेदपुर की जनता को PM Modi ने याद दिलाई अपनी गारंटियां