हैदराबाद में बोनालू उत्सव के दौरान कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

By अनुराग गुप्ता | Aug 03, 2021

हैदराबाद। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। चीन के वुहान शहर से निकले वायरस की अभी दूसरी लहर भारत में थमी ही थी कि फिर से कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आने लगे। तेलंगाना की अनूठी संस्कृति का प्रतीक माना जाने वाला बोनालू उत्सव सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लेकिन इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया।  

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से उबरने के बाद पहले दो हफ्तों में दिल के दौरे का खतरा अधिक 

समाचार एजेंसी एएनआई ने हैदराबाद के पुराने शहर में सोमवार को बोनालू उत्सव का वीडियो साझा किया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उठी। सामाजिक दूरी, मास्क जैसे नियमों को ताक पर रख दिया गया। बोनालू उत्सव के दौरान हैदराबाद और सिकंदराबाद के 25 मंदिरों में देवी महाकाली को पारम्परिक भोजन चढ़ाते हैं। बोनालू उत्सव को साल 2014 में केसीआर सरकार ने राज्य उत्सव के तौर पर घोषित किया था। तब से यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

प्रमुख खबरें

अदालत ने धनशोधन मामले में शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

Bangaram: एक्ट्रेस से मूवी मेकर बनीं Samantha Ruth Prabhu, होम प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म की घोषणा की

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया