मॉरीशस के पास समुद्र में हो रहे तेल रिसाव के कारण हो रही दर्जनों डॉल्पिन की मौत, किए गए विरोध प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

जोहानिसबर्ग। मॉरीशस की राजधानी में हॉर्न बजाकर और ड्रम बजाकर सैकड़ों लोगों ने जापानी जहाज से तेल रिसाव से निपटने के सरकार के तौर-तरीके एंव हाल के दिनों में दर्जनों डॉल्पिन की मौत होने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने देश का झंडा लहराया और ‘आपको शर्म नहीं है’ संदेश दिया। करीब एक महीने पहले जहाज प्रवाल भित्ति से टकरा गया था और उसमें दरार आ गयी थी। उससे पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील समुद्री क्षेत्र में करीब 1000 टन ईंधन तेल का रिसाव हुआ। इस विषय पर हजारों लोगों के प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के दबाव में UN ने लेबनान में शांतिरक्षकों की संख्या घटाने की दी मंजूरी

हिंद महासागर का यह क्षेत्र काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है और इस रिसाव से कोरोना वायरस महामारी से पहले से ही प्रभावित इस क्षेत्र की मुश्किलें बढ़ गयी थी। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि कम से कम 39 डॉल्फिन मर गये और बहकर तट पर आ गये लेकिन उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया। कुछ विशेषज्ञों को डर है कि ईंधन के रसासन इसकी वजह हो सकती है। स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों ने मांग की है कि जहाज भटककर मीलों दूर कैसे आ गया। वैसे उसके कप्तान और प्रथम अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया ओर उन पर ‘सुरक्षित नौवहन को खतरे में डालने’ का आरोप लगा है।

प्रमुख खबरें

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

एक बार फिर जीता MS Dhoni ने दिल, धर्मशाला जानें से पहले मनाया पर्सनल बॉडीगार्ड का जन्मदिन- Video