DLF और एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, जांच जारी

By अंकित सिंह | Aug 17, 2024

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस को एक ईमेल प्राप्त होने के बाद कि संभवतः बम रखा गया है, फिल्म का प्रदर्शन बीच में ही रोक दिया गया तथा लोगों को वहां से निकाला गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मॉल और स्टोर के कर्मचारियों, आगंतुकों और फिल्म देखने वालों को तुरंत परिसर खाली करने को कहा।


डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया दिल्ली-एनसीआर में नोएडा सेक्टर 18 के पास स्थित है, लोग मल्टीप्लेक्स सिनेमा, मनोरंजन क्षेत्र और फूड जोन आदि का आनंद लेने के लिए आते हैं। मॉल के अंदर, परिधान, जूते, स्पोर्ट्सवियर और सैलून आदि के कई प्रमुख ब्रांड स्टोर हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मॉल पहुंचकर लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। अब धमकी भरे मेल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉल प्रबंधन को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें सूत्रों ने दावा किया था कि उसने बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को मारने के लिए बम लगाए हैं।

प्रमुख खबरें

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot