मध्य प्रदेश में एटीएम से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | Dec 09, 2020

सतना। मध्य प्रदेश पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपितों को  गिरफ्तार किया है जो एटीएम की मदद से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी रकम चुरा लेते थे। प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान सहित अन्‍य क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले इस गिरोह को पुलिस ने डीएसपी हेडक्वार्टर हितिका वासल के नेतृत्व में टीम गठित कर पकड़ा है। चोरों को पकड़ने के लिए सतना जिले के एसपी धर्मवीर सिंह ने रूपरेखा तैयार की थी। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई। स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बेला चौकी के अंतर्गत नाकाबंदी कर मोटरसाइकल से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने सभी राज खोल दिए। 

 

इसे भी पढ़ें: बारात में आया चार पहिया वाहन कुए में गिरा, 6 लोगों की मौत

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले एवं एकदम एकांत वाले एटीएम मशीन को चिन्हित कर एक सदस्य एटीएम के बगल में खड़ा होकर गोपनीय पिन को देखता था व अन्य आरोपित एटीएम के गेट के बाहर खड़ा रहता था। इसी दौरान एक और आरोपित जो लाइन में लगा होता था आगे वाले लगे शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि आपका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं कर रहा है और पूर्व से अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को उसे दे देता था।

 

इसे भी पढ़ें: कलेक्टर मंदसौर ने प्रमुख बैंकों के प्रबंधकों को थमाए नोटिस

वही तुरंत किसी अन्‍य एटीएम मशीन में जाकर वह उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे। कैश निकालने की लिमिट समाप्त हो जाने पर उसी कार्ड से दुकान एवं शॉपिंग मॉल से शॉपिंग कर लेते थे। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने 500 से ज्यादा वारदातें स्वीकार की है। आरोपियों के पास से 30 एटीएम कार्ड, एक पिस्टल और पचास हजार की नगदी बरामद की गई है। आरोपी गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के कई जिलों में भी एटीएम की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई