मेलबर्न में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

मेलबर्न। मेलबर्न में आतंकवादी हमलों की कथित साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है, जब इस्लामिक स्टेट से प्रभावित हो कर, करीब दो सप्ताह पहले ही, नौ नवंबर को मेलबर्न में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार तुर्की मूल के तीनों लोगों को रातभर छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया। वे मेलबर्न में भीड़-भाड़ भरे इलाकों में हमले करने की योजना बना रहे थे।

मुख्य आयुक्त ग्राहम एश्टन ने बताया कि तीनों व्यक्ति निश्चित रूप से आईएसआईएस से प्रेरित थे, लेकिन उनका विशिष्ट संगठन से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि आज सुबह उठाए गए हमारे कदम ने इस समूह से समुदाय को होने वाले किसी भी खतरे को खत्म कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि समूह से इतर कोई भी खतरा मौजूद है। गिरफ्तार किए तीनों लोगों के नाम जारी नहीं किए गए हैं। मार्च से इन तीनों पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन नौ नवम्बर को मेलबर्न हमले के बाद ये और सक्रिय हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज