महाराष्ट्र के ठाणे में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिये तीन करोड़ रुपये की ठगी का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह से कथित तौर पर जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 61 वर्षीय महिला को 13 अगस्त, 2024 को फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कुरियर कंपनी का एक कर्मचारी बताया था।

पुलिस ने बताया कि जालसाज ने दावा किया कि उसने महिला का एक पार्सल जब्त किया है, जिसमें एक लैपटॉप, 140 ग्राम एमडी (मादक पदार्थ) पाउडर, थाइलैंड का एक पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड और चार किलोग्राम कपड़े हैं।

पुलिस के अनुसार, इसके तुरंत बाद एक अन्य व्यक्ति ने फोन किया और महिला की पहचान सत्यापित करने के मकसद से खुद को केंद्रीय अन्वेषण अधिकारी (सीबीआई) का अधिकारी बताया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाए और महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर उसे रुपये खाते में भेजने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि महिला ने बाद में दो अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंकों के खातों में कुल 3.04 करोड़ रुपये भेजे।

ठाणे के पुलिस उपायुक्त पराग मानेरे ने बताया, ‘‘आरोपियों ने खुद को उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर पीड़िता का भरोसा हासिल किया।’’ पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 13 सितंबर, 2024 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 316(5) (विश्वास का आपराधिक उल्लंघन), 336(3) (जालसाजी), 340(2) (फर्जी दस्तावेज को असली बताकर इस्तेमाल करना) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

ठाणे साइबर पुलिस की गहन जांच में इस ठगी का संबंध एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से पाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता से वसूली गई रकम में से 82.46 लाख रुपये विदेश भेजे, जिसे अमेरिकी डॉलर में कथित तौर पर बदला गया।

विज्ञप्ति में बताया गया, जांच के आधार पर 19 जून को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान मुंबई की श्री सत्कार पथपेढ़ी (सहकारी ऋण संस्था) के अध्यक्ष किशोर बंसीलाल जैन (63), वस्त्र और आभूषण कारोबार से जुड़े महेश पवन कोठारी (36) और कॉस्मेटिक व्यवसाय से जुड़े धवल संतोष भालेराव (26) के रूप में हुई है। मानेरे ने बताया, ‘‘आरोपियों ने पीड़िता को भ्रमित करने के लिए पूरी कहानी बहुत सोच-समझकर गढ़ी थी।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?