लगातार तीन धमाकों से दहला काबुल, 7 की मौत, 21 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2019

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को तीन धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। काबुल और अफगानिस्तान भर में हिंसा बढ़ने के बीच ये विस्फोट हुए हैं। तालिबान के साथ शांति वार्ता के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों के बावजूद धमाकों में लोगों की जानें जा रही हैं।

अभी किसी समूह ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। 28 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक प्रचार अभियान शुरू होने के महज तीन दिन पहले ये धमाके हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ जब मोटरसाइकिल पर आए एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी काबुल में एक बस को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि बस खदान एवं पेट्रोलियम मंत्रालय की थी और उन्होंने आगाह किया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि कार बम विस्फोट सहित दो अन्य धमाके भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है और 21 अन्य घायल हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह संख्या सभी धमाकों की है या पहले धमाके की।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग