बंगाल के अलीपुरद्वार में मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के राजाभातखावा वन क्षेत्र में पटरियों को पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजाभातखावा-कालचीनी खंड में हुई। यह क्षेत्र ऐसी टक्करों को रोकने के लिए बने इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आईडीएस) के दायरे में नहीं आता है। एनएफआर अधिकारी ने पीटीआई- को बताया कि घटना सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर हुआ, उस वक्त खाली मालगाड़ी अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी जा रही थी।

घटना में हाथियों के दो बच्चों समेत कुल तीन हाथियों की मौत हो गई। राजाभातखावा क्षेत्र उत्तरी बंगाल में बक्सा बाघ अभ्यारण्य के पास स्थित है। अधिकारी ने बताया, उस समय सावधानी बरतने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।

मालगाड़ी जिस रफ्तार से चल रही थी, वह शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक इस क्षेत्र में लागू है। उन्होंने बताया कि रेल चालक और सहचालक की मेडिकल जांच कराई गईहै।

अधिकारी ने कहा, एनएफआर के लुमडिंग और रंगिया खंडों के साथ-साथ पूरे खंड को आईडीएस के तहत लाने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पहले से ही आईडीएस लगाया गया है, वहां ट्रेन से हाथी के टकराने की कोई घटना नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

सीएम पद की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार का दिल्ली दौरा, बोले- राजनीति के लिए नहीं आया

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?