Uttarkashi Accident | उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, 26 अन्य लोगों के घायल होने की खबर

By रेनू तिवारी | Jun 12, 2024

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के कई इलाकों मे बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण कई सड़कों का रुट बदला गया। ऐसे में उत्तराखंड में कई हादसों की भी खबरें आ रही हैं। उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीनों मृतक महिलाएं हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय की 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार, जेपी नड्डा के सामने महत्वपूर्ण वादों को पूरा करने की चुनौती

 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गंगनानी से 50 किलोमीटर पहले हुए हादसे के दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए खाई में गिर गयी। पुलिस के मुताबिक, 15-20 मीटर दूर तक खाई में लुढ़कने के बाद बस उल्टी होकर एक पेड़ के सहारे अटक गयी, और भागीरथी नदी में गिरने से बच गयी जिससे हादसे में जनहानि कम हुई।

पुलिस ने बताया कि गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही बस में चालक और परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को खिड़कियों से बाहर निकालकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी और उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें एम्स, ऋषिकेश रेफर किया गया है। दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

इसे भी पढ़ें: Chandrababu Naidu CM तो बन गये मगर खाली खजाने से Super Six वाले वादे कैसे पूरे करेंगे?

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली दीपा वर्सलिया (55), मीना रैक्वाल और उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर की रहने वाली नीमा कैड़ा (57) के रूप में हुई है। बस में सवार ज्यादातर श्रद्धालु रूद्रपुर, हल्द्वानी और लालकुआं के रहने वाले हैं जबकि चार अन्य उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के और एक बुलंदशहर का रहने वाला है।

मौके पर पहुंचे उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बातचीत के हवाले से बताया कि दुर्घटना का कारण प्रथमद्रष्टया बस के ब्रेक का फेल होना लग रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के मुताबिक, बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं ले पायी, फिर अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए और वह खाई में लुढ़क गयी। इसी स्थान पर 2010 में एक ट्रक खाई में गिरा था, जिसमें 27 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गयी थी। वर्ष 2023 में भी यहां एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी।

प्रमुख खबरें

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार

एक महीने चावल छोड़ा, तो शरीर में दिखे ये 3 बड़े बदलाव, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Rahul Gandhi को Putin से मिलने नहीं दिया गया या पुतिन खुद राहुल से मिलना नहीं चाहते? चक्कर क्या है?