By रेनू तिवारी | Sep 23, 2025
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लम्भुआ थाना क्षेत्र के धरियामऊ गाँव में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
सुलतानपुर जिले में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लम्भुआ थाने के प्रभारी सन्दीप राय ने बताया कि धरियामऊ गांव के रहने वाले राम तीर्थ धुरिया के मकान का निर्माण चल रहा है और सोमवार रात लगभग आठ बजे के आसपास निर्माणाधीन मकान की छत भरभरा कर गिर गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्जुनपुर निवासी आनन्द (23) व उसके भाई विक्रम (20) तथा हिमांशु (22) की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी (डीएम) कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे। घायल चार मजदूरों में दो को सीएचसी लंभुआ और दो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलने के लिए अयोध्या की राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।
पुलिस के अनुसार घटना में छत पर खड़े तीन मजदूर सुभाष (36), अफसर अली (40) और रवि सरोज (26) घायल हो गए तथा उन्हें तत्काल सीएचसी लम्भुआ ले जाया गया। गंभीर हालत में रवि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एक मजदूर अरुण चौहान (25) को मलबे से बाहर निकालकर रात लगभग साढ़े 10 बजे लंभुआ सीएचसी पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार अयोध्या से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रात लगभग साढ़े 12 बजे मृत तीनों मजदूरों के शवों को मलबे से बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।