सट्टा चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, छापेमारी में मिले लाखों का समान जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2019

शाहजहांपुर (उप्र)।  प्रदेश के कई जिलों में सट्टा का नेटवर्क चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पर पुलिस ने छापा मारकर बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल फोन और दो लाख रुपए नकद बरामद किये। पुलिस ने सट्टा नेटवर्क चलाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को देर रात शहर के खलील गरबी मोहल्ले में रहने वाले वेद प्रकाश बेदी के घर पर छापा मारा गया।

इसे भी पढ़ें: ट्रक में मृत मिले 39 लोग वियतनाम के नागरिक हो सकते हैं: पुलिस

उन्होंने बताया कि सट्टा किंग के नाम से चर्चित बेदी छापे के दौरान घर में नहीं था। पुलिस को उसके घर से सात लैपटॉप, 14 मोबाइल, 30 कैलकुलेटर और तीन प्रिंटर के अलावा सट्टा लिखने वाले रजिस्टर तथा पर्चियां मिलींl  गुनावत ने बताया कि सट्टे का कारोबार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों मनीष कुमार, ओमप्रकाश और फहीम रजा कोगिरफ्तार कर लगभग दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार ,ओमप्रकाश ,फहीम रजा को जेल भेज दिया है एवं इनके साथियों की तलाश की जा रही है ।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले लावारिस बैग में RDX होने की थी आशंका, निकले खिलौने और चॉकलेट

प्रमुख खबरें

Bhopal के चुनाव मैदान में BJP फिर मारेगी बाजी या इस बार कांग्रेस का पंजा दिखाएगा कमाल?

IPL 2024: केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद पंजाब के इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, यहां जानें कारण

Election Commission ने तेलंगाना की मंत्री सुरेखा को सार्वजनिक बयानबाजी के दौरान संयम बरतने को कहा

Rahul Gandhi के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर एलडीएफ विधायक पी वी अनवर पर मामला दर्ज