8 साल की बच्ची से छठी क्लास के तीन नाबालिगों ने की दरिंदगी, डिप्टी सीएम पवन कल्याण बोले- युवा दिमाग कई कारणों से भ्रष्ट हो रहे

By अभिनय आकाश | Jul 12, 2024

12 और 13 साल की उम्र के स्कूल सीनियर्स द्वारा 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि इसके बारे में पढ़कर मेरे लिए गहरा सदमा लगा। यहां तक ​​कि अपराधी भी नाबालिग हैं। यह मेरे लिए काफी परेशान करने वाली बात है। यह शारीरिक शिक्षा के बारे में नहीं है, युवा दिमाग कई कारणों से भ्रष्ट हो रहे हैं... इससे स्कूल स्तर पर कड़ी सजा दी जाएगी, मुझे लगता है कि उन्हें संस्कृति के बारे में बताना होगा।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के छात्र की अमेरिका में झरने में डूबने से मौत

बता दें कि आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में तीन नाबालिग लड़कों ने नौ वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और फिर उसे नहर में धकेल दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नांदयाल जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीर रेड्डी ने बताया कि यह घटना रविवार को उस समय हुई जब बच्ची पार्क में खेल रही थी। उन्होंने कहा कि वहां लड़कों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसे मचुमर्री सिंचाई नहर में धकेल दिया। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील