मध्यप्रदेश के शाजापुर में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 18 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2025

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार देर रात एक निजी बस के ट्रक से टकराने और फिर गहरे गड्ढे में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मक्सी बाईपास रोड पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर से गुना की ओर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को निकाला तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक खलासी भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर