मुजफ्फर नगर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2025

मुजफ्फर नगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर तावली गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी।

इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार रुखसाना (40) और उसके बेटे परवेज (20) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार देवा (19) नामक युवक की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल विकास और निहालचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील