पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 800 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों संक्रमित मरीजों की इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हुयी जिसके बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या 28 हो गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 52 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनमें से 48 पुडुचेरी के अस्पतालों से और बाकी चार यनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज थे। फिलहाल 800 लोगों का उपचार चल रहा है और 1,062 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।