मंगलुरु में कई वाहन आपस में टकराए, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2025

मंगलुरु के पनंबूर चौराहे पर शनिवार सुबह दो टैंकर, एक ऑटो रिक्शा और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के आपस में टकराने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में मुल्की से मंगलुरु आ रहा एक गैस टैंकर अचानक रुक गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया कि टैंकर के पीछे आ रहा ऑटो रिक्शा और उसके पीछे चल रही एक कार किसी तरह समय रहते रुक गईं। लेकिन इन वाहनों के पीछे तेज गति से आ रहा एक अन्य टैंकर ब्रेक फेल होने से एसयूवी से टकरा गया।

टक्कर का असर ऑटो रिक्शा पर भी पड़ा और इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक तथा उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

हालांकि, एसयूवी और टैंकर के चालक इस हादसे में सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के कारण व्यस्त मंगलुरु–उडुपी राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची