बलिया में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2025

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार शाम अलग अलग सड़क हादसों में एक स्वास्थ्यकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम सिकंदरपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार श्रीप्रकाश राजभर (30) की मृत्यु हो गई, जबकि उसका साथी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।

नागरा पुलिस थाना में गाजीपुर गांव का निवासी श्रीप्रकाश चकिया में अपनी भाभी के घर से अपने मित्र सोनू के साथ वापस लौट रहा था। सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक के पिता रामाश्रय राजभर की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य दुर्घटना में शनिवार शाम नरही थाना अंतर्गत सोहनव गांव के पास मोटरसाइकिल से बिहार जा रहे कृष्णा राजभर (30) की एक ट्रक की टक्कर से मौत हो गई।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कृष्णा राजभर को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। तीसरी दुर्घटना रसड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में राघोपुर गांव के पास घटी जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार धर्मेंद्र कुमार (55) को पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी जिससे धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार उसकी पत्नी प्रतिभा (50) गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे मऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र चितौनी में आयुर्वेद अस्पताल कार्यरत था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची