By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2025
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की सुरक्षा में शामिल एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना वागन-नचिलाना क्षेत्र में उस समय हुई जब न्यायाधीश के वाहन की सुरक्षा में चल रही जिप्सी फिसलन के कारण पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बनिहाल के उप-मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर बताई गई है।