Chhattisgarh के कोरबा जिले में आग लगने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2025

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

कोरबा जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया, आग से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर प्रशासनिक टीम मौजूद है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में गहनों की दुकान की पहली मंजिल पर सबसे पहले आग की लपटें देखी गईं और धीरे-धीरे यह आसपास की दुकानों में फैल गई। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही दमकल वाहनों को मौके पर रवाना किया गया।

हालात को देखते हुए, स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने नुकसान से बचने के लिए तुरंत पास की दुकानों से सामान हटाना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि गहनों की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी और वहां से अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि विस्तृत जांच के बाद सही कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

प्रमुख खबरें

Aravalli Hills SC Hearing: अरावली केस में अपने ही फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी बनाने का निर्देश

South Africa: शराबखाने में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए, 10 घायल

Lipstick Shades For Dusky Skin: लिपस्टिक का रंग चुनना मुश्किल, डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 शेड्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को राहत देने से किया इनकार, HC आदेश पर स्टे