Ghaziabad Development Authority के तीन पर्यवेक्षक निलंबित, अवैध निर्माण कराने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के तीन पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीनों पर राजेंद्र नगर इलाके में अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले बिल्डर के साथ मिलीभगत करने का आरोप है।

जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को राजेंद्र नगर क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण में कई अवैध निर्माण पाए। वत्स ने बताया कि जीडीए सुपरवाइजर अनिल त्यागी, अरविंद चौहान और राजू दिवाकर को निलंबित कर दिया गया हैं और उनके निलंबन के आदेश मंगलवार से लागू हो गये हैं।

साथ ही राजेंद्र नगर क्षेत्र के संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वत्स ने बताया कि नक्शे आवास के लिए स्वीकृत किए जाते हैं, लेकिन बिल्डरों ने उस जगह पर दुकानें बना लीं जो पार्किंग के लिए आरक्षित थी।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी