नोएडा में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रविवार की रात को विशाल, बबलू और कुंदन को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि तीनों को सेक्टर 43 के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग वाहन चोरी कर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे और फिर सीधे-सादे लोगों को वाहन बेच देते थे। उन्होंने बताया कि इनके गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स जारी, भारी रेडैक्शन और गायब दस्तावेजों पर विवाद

वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

RBI के हस्तक्षेप से रुपये को सहारा, बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेश पर नजर

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत