हार्वे वाइंस्टीन के विरोध में उतरीं तीन महिलाएं, कहा- ‘फ्रेडी क्रूगर’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2019

न्यूयॉर्क। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे हॉलीवुड फिल्म निर्माता एक बार फिर खबरों में हैं। तीन महिलाओं ने दावा किया है कि वाइनस्टीन का विरोध करने पर उन्हें एक बार से बाहर निकाल दिया गया जहां निर्माता अचानक पहुंचे थे। कई महिलाओं ने वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। वह लोअर मैनहैट्टन के डाउनटाइम बार ‘एक्टर्स आवर’ कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: 3285 लड़कियों के साथ हमबिस्तर हो चुका है ये मशहूर हॉलीवुड सिंगर...

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हास्य कलाकार कैली बाचमैन, कार्यक्रम में वाइनस्टीन की मौजूदगी के खिलाफ बोलते हुए नजर आ रही हैं। बाचमैन ने वाइनस्टीन को फ्रेडी क्रूगर कह कर पुकारा। फ्रेडी क्रूगर हॉरर फिल्मों का एक पात्र है। बाचमैन की साथी हास्य कलाकार अंबर रोलो और अभिनेता जो स्टकलैस ने भी निर्माता का विरोध किया। रोलो ने ट्विटर पर कहा कि वाइनस्टीन को कार्यक्रम के आयोजक ने आमंत्रित किया था।

इसे भी पढ़ें: पॉप सिंगर लेडी गागा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

स्टकलैस ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वाइनस्टीन के अंगरक्षकों ने उन्हें बार से फेंक दिया। साथ ही उन्होंने हैरानी जताई कि वाइनस्टीन न सिर्फ आमंत्रित थे, बल्कि कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: कोहरे में डंपर ने छात्रा को टक्कर मारी, मौत

हम करते हैं विविधता का सम्मान...PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर