सिरोही में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025

राजस्थान के सिरोही जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पिंडवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक भंवर लाल चौधरी ने बताया कि पिंडवाड़ा उपखंड में रोहिड़ा क्षेत्र के भारजा गांव में एक नवनिर्मित दीवार भरभराकर गिर गई और आठ मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पिपली उर्फ दीपाली, काली और दिनेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर रोहिड़ा और स्वरूपगंज थानों की टीम मौके पर पहुंचीं तथा स्थानीय निवासियों की मदद से मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

अधिकारियों के अनुसार सभी घायलों को तुरंत आबू रोड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन घायलों को बाद में गंभीर हालत में सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची