हरदोई में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025

हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और एक बच्ची समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पराग डेरी के पास में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई, जिसमें कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगदिया निवासी सोनेलाल (22) व राजन (22) और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पाडरवा गांव निवासी आदित्य (25) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में आदित्य की मां मुन्नी देवी (55), भाभी सरोजिनी (27) व भतीजी शिवांगी (ढाई वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को हरदोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची