कर्नाटक के पिलिकुला जैविक उद्यान में बाघिन रानी ने दो शावकों को जन्म दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2024

मंगलुरु के पिलिकुला जैविक उद्यान में 14 वर्षीया बाघिन रानी ने एक बार फिर दो शावकों को जन्म दिया है। पिलिकुला जैविक उद्यान के निदेशक एच. जयप्रकाश भंडारी ने मंगलवार को बताया कि 20 दिसंबर की रात ‘रानी’ ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि बाघिन और उसके दोनों शावक स्वस्थ हैं। भंडारी ने बताया कि ‘रानी’ ने पहली बार 2016 में पांच स्वस्थ शावकों को एक साथ जन्म दिया था और फिर 2021 में तीन शावकों को जन्म दिया था। नए शावकों के जन्म के साथ पिलिकुला चिड़ियाघर में बाघों की संख्या 10 हो गई है जिनमें चार नर और चार मादा शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन