By अभिनय आकाश | Feb 08, 2021
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एमएसपी थी, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने टिप्पणी की है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कहा कि एमएसपी थी, एमएसपी है और एमएसपी रहेगी..लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानून बनेगा। देश भरोसे पर नहीं चलता..देश संविधान और कानून से चलता है। टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि एमएसपी था, है और रहेगा। ऐसे में किसानों को अपना आंदोलन खत्म करना चाहिए। सरकार ने बातचीत की है और आगे भी चर्चा को तैयार हैं। आंदोलन खत्म होना चाहिए और चर्चा जारी रहनी चाहिए।
नीतीश बोले- बातचीत से बनेगी बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रारंभ से बताया जा रहा है कि कभी भी एमएशपी समाप्त नहीं होगी। बल्कि किसानों को आज़ादी दी गई कि वो जहां चाहे अपने अनाज को बेच सकते हैं। लेकिन कुछ राज्यों में जो पहले की परंपरा है उसको लेकर भ्रम है इसके लिए बातचीत होती है,हमें लगता है कि कभी न कभी बातचीत से लोग संतुष्ट होंगे।