कांग्रेस ने CAA पर फैलाया भ्रम, शाह बोले- टुकड़े टुकड़े गैंग को पराजित करने का वक्त आ गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2019

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने वाम झुकाव वाले बुद्धिजीवियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग’’ को पराजित करने का वक्त आ गया है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल पर बरसे अमित शाह, कहा- विकास के हर काम में अड़ंगा लगाती है AAP सरकार

उन्होंने सीएए के विरोध में हाल ही में हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए आरोप लेगाया, ‘‘कांग्रेस नीत विपक्ष ने संशोधित नागरिकता कानून पर भ्रम फैलाया। सीएए पर लोगों को गुमराह करके विपक्ष ने दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ दिया।’’ दिल्ली में आयोजित सीएए विरोधी प्रदर्शनों में से कुछ मसलन जामिया मिल्लिया इस्लामिया और सीलमपुर जैसे इलाकों में हिंसक हो गए थे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन पर विश्वास जताते हुए शाह ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समय समाप्त हो गया है और अब ‘कमल खिलेगा’। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,‘‘दिल्ली, आपने (हमें) भाजपा के सभी सात सांसद दिए। अब राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए अगले चुनाव में भाजपा विधायक (एक मौका) देने का वक्त है।’’

इसे भी पढ़ें: अमित शाह और राजनाथ ने दी अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने केन्द्र की योजनाओं में बाधा डाली है। शाह ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान योजना लागू नहीं की। वह हमारी मूल परियोजनाओं पर केवल अपना नाम डालना चाहते हैं।’’दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी