प्रेग्नेंसी में घर पर बैठे बैठे लाखों रुपए कमाने के तरीके

By वरूण क्वात्रा | Jul 28, 2018

अमूमन देखने में आता है कि गर्भधारण के बाद महिलाएं अपने कॅरियर को खास तवज्जो नहीं देतीं। इस नाजुक दौर में अपनी सेहत का अतिरिक्त ध्यान रखने के लिए कुछ महिलाएं तो अपनी जॉब तक छोड़ देती हैं। अगर आप भी यह सोचती हैं कि गर्भावस्था के दौरान काम करने पर आपके बच्चे की सेहत प्रभावित होगी, तो आप गलत हैं। वास्तव में गर्भावस्था में काम करने पर आप ज्यादा एक्टिव रहती हैं, जिससे बच्चे का विकास बेहतरीन तरीके से होता है। लेकिन इस दौरान आप नौ से पांच की सिटिंग जॉब की बजाए ऐसे कुछ काम कर सकती हैं, जो आपके कॅरियर को ग्रोथ दे तथा साथ ही आपको बहुत अधिक स्ट्रेस से न गुजरना पड़े। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्षेत्र के बारे में, जो गर्भवती महिला के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं−

 

फ्रीलांस राइटर

 

अगर आपकी लेखनी में दम है लेकिन अभी तक आप अपने काम और जॉब के चलते अपनी राइटिंग स्किल्स को फलॉन्ट नहीं कर पाई हैं तो अब वक्त आ गया है कि आप अपने इस शौक को अपना कॅरियर बनाएं। चूंकि इस दौरान आठ घंटे की सिटिंग जॉब करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे में आप घर पर ही राइटिंग कर सकती हैं। आजकल बहुत से अखबार, पत्रिकाएं व ऑनलाइन साइट्स अच्छे राइटर्स को काम देती हैं। इस तरह आप अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए पैसा और नाम दोनों कमा सकती हैं और खुद को एक राइटर के रूप में स्थापित कर सकती हैं।

 

ट्यूटर 

 

अगर आपकी किसी विषय में अच्छी पकड़ है तो आप बतौर ट्यूटर भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं। इस क्षेत्र में आपको अपना बहुत अधिक समय भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। साथ ही आपको कंप्यूटर व इंटरनेट की अच्छी समझ है तो आप ऑनलाइन भी एक टीचिंग क्लासेज दे सकती हैं। एक ऑनलाइन टीचर बनने से अपको पैसा तो मिलता है ही, साथ ही आप काफी फेमस भी हो जाती हैं।

 

पर्सनल शॉपर

 

शॉपिंग हर महिला के चेहरे पर खुशी ले आती है तो क्यों न आप इस क्षेत्र में अपना कॅरियर देखें। इस तरह आप पैसा तो कमाएंगी ही, साथ ही आपको काफी खुशी भी मिलेगी। वैसे भी एक गर्भवती महिला के लिए खुश रहना काफी जरूरी होता है। आज के समय में बहुत से बिजनेस पर्सन व प्रोफेशनल्स के पास इतना समय नहीं होता कि वह बाजार जाकर अपने लिए शॉपिंग कर सकें। ऐसे में वह पर्सनल शॉपर हायर करते हैं। आप भी पर्सनल शॉपर बनकर काफी अच्छे पैसे कमा सकती हैं। इस तरह आपको लेटेस्ट ट्रेंड आदि के बारे में भी पता चलता रहेगा।

 

स्किल क्लासेज

 

आपको जिस भी चीज में महारत हासिल है, आप गर्भावस्था में उसके जरिए काफी अच्छी कमाई कर सकती हैं। आप लोगों को मेंहदी सिखाने से लेकर सॉफ्ट टॉयज बनाना, केक बेक करना व आर्ट एंड क्रॉफ्ट आदि क्लासेज ले सकती हैं। इससे आपको अपनी हॉबी के लिए वक्त भी मिल जाएगा और आप कुछ पैसा भी कमा सकेंगी। इतना ही नहीं, एक्टिव रहने से आपके बच्चे की ग्रोथ भी अच्छी होगी। 

 

फ्रीलांस वेब डिजाइनर

 

अगर आप वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं और अब प्रेग्नेंसी के चलते जॉब कन्टीन्यू नहीं कर पा रही हैं तो आप अपने काम को न रोकें, बल्कि बतौर फ्रीलांस वेब डिजाइनर अपना काम करती रहें। इस क्षेत्र में जॉब के साथ−साथ फ्रीलांस सेवाएं भी भारी मात्रा में मिलती हैं। ऐसे में आप घर से ही अपना काम कर सकती हैं और आपको अपने काम से ब्रेक लेने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप गर्भावस्था में खुद को बतौर फ्रीलांस वेब डिजाइनर स्थापित कर लेती हैं तो आप प्रसव के बाद भी घर से ही अपने बच्चे की देखभाल कर सकती हैं और जॉब से ज्यादा अच्छा कमा सकती हैं। 

 

कॉल सेंटर रिप्रेजेंटेटिव

 

आज के समय में हर कंपनी अपने काम को बढ़ाने व लोगों तक पहुंचाने के लिए कॉल सेंटर्स की सुविधा कस्टमर्स को मुहैया कराती है। अगर आप चाहें तो इन कंपनियों में कॉल सेंटर रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम कर सकती हैं। इसके लिए आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप घर से ही पार्ट टाइम में इसे कर सकती हैं। आजकल कंपनियां कॉल सेंटर का काम घर से करने की सुविधा भी देती हैं। ऐसे में आप इस क्षेत्र में भी काम कर सकती हैं। 

 

-वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है