Reuse Fabric Softener: कपड़ों ही नहीं, किचन में भी इन तरीकों से काम आ सकता है फैब्रिक सॉफ्टनर

By मिताली जैन | Mar 10, 2024

कपड़ों की बेहतर क्लीनिंग के लिए अधिकतर लोग फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करते हैं। फैब्रिक सॉफ्टनर ना केवल कपड़ों की शेल्फ लाइफ बढ़ाते है, बल्कि इसके कारण कपड़ों से भीनी-भीनी खुशबू भी आती है। यही कारण है कि फैब्रिक सॉफ्टनर की डिमांड पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गई है। हालांकि, अगर आप ऐसा सोचते हैं कि फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल केवल कपड़ों के लिए ही किया जा सकता है, तो आप गलत हैं। वास्तव में, फैब्रिक सॉफ्टनर एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है और आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं। आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन फैब्रिक सॉफ्टनर किचन में भी आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फैब्रिक सॉफ्टनर को किचन में इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-


स्टेनलेस स्टील अप्लाइंस को करें क्लीन

किचन में हम कई तरह के अप्लाइंस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप स्टेनलेस स्टील के अप्लाइंस को क्लीन करना चाहते हैं तो ऐसे में फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ फैब्रिक सॉफ्टनर को मिक्स करें। अब इसका उपयोग अपने रेफ्रिजरेटर, ओवन या माइक्रोवेव जैसे स्टेनलेस स्टील के उपकरणों को साफ करने के लिए करें। फैब्रिक सॉफ्टनर ग्रीस को तोड़ने में मदद करता है, जिससे अप्लाइंस शाइन करने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: सिर्फ 15 मिनट में नए जैसा चमक उठेगा गंदा मिरर, इन तरीकों से करें साफ

डस्टबिन की स्मेल करें दूर

हम सभी अपनी किचन के वेस्ट आइटम को फेंकने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ वक्त बाद इनमें से स्मेल आने लगती है। अगर आप इस दुर्गंध को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें। आप फैब्रिक सॉफ्टनर को पानी में मिक्स करें। इससे अपने डस्टबिन में स्प्रे करें। यह हैक उनके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है जिनमें बचा हुआ भोजन या अन्य बदबूदार कचरा रखा जाता है।


डिश टॉवल में लाएं फ्रेशनेस

लगातार इस्तेमाल के बाद डिश टॉवल या फिर रैग्स में से अजीब सी स्मेल आने लगती है। इसके लिए भी फैब्रिक सॉफ्टनर की मदद ली जा सकती है। बस आप एक छोटी बाल्टी में पानी और थोड़ी मात्रा में फैब्रिक सॉफ्टनर डालें। अब उसमें डिश टॉवल और रैग्स को कुछ घंटों के लिए भिगो दें। फिर, उन्हें अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए लटका दें। इससे दुर्गंध दूर करने में मदद मिलेगी और आपके डिश टॉवल एक बार फिर से नए जैसे महसूस होंगे।

प्रमुख खबरें

Delhi: प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jet Airways के फाउंडर Naresh Goyal पर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बीता बचपन फिर बॉलीवुड में ऐसे बनाया अपना मुकाम, विक्की कौशल आज मना रहे 36वां जन्मदिन

Air India Express ने ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम की समस्या के कारण कुछ उड़ानें रद्द की