TMC नेता अनुब्रत मंडल की बढ़ी मुश्किलें, मवेशी तस्करी मामले में CBI ने किया अरेस्ट

By अंकित सिंह | Aug 11, 2022

सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सीबीआई के साथ सहयोग न करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह ही CBI की एक टीम बोलपुर में TMC बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल के आवास पर पहुंची थी। अब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को आसनसोल की एक अदालत में पशु तस्करी मामले में अपना चौथा आरोपपत्र दायर किया था। इसमें अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सैगल हुसैन सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। 


सीबीआई ने 40 पन्नों के आरोपपत्र में आरोप लगाया कि हुसैन ने पशु तस्करों से प्राप्त धन को मंडल तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष हैं। अनुब्रत मंडल के स्वास्थ्य को कोलकाता स्थित सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने सोमवार को ठीक बताया। हालांकि, वह दिन में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे। सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में समन जारी करके मंडल को सोमवार दिन में अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, मंडल सीबीआई के समक्ष स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए और एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गये।

प्रमुख खबरें

Bhopal के पास जंगल में बाघ ने व्यक्ति की जान ली, परिजनों को आठ लाख का मुआवजा

MDH और Everest मसालों पर अब नेपाल ने लगाया बैन, की जाएगी सख्त निगरानी

Delhi Police ने मालीवाल से मारपीट के मामले में केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

वरिष्ठ वकील Kapil Sibal एससीबीए के अध्यक्ष चुने गए